Socialist Samajwadi Party Rajya Sabha MP from Ram Gopal Yadav He lashed out at the Modi government for three new agricultural laws and the farmers’ movement. He said that farmers have come to listen to their minds, but you only hear them. The SP MP said that concrete walls have been made on the Ghazipur border today, which is more than the security of Parliament.
किसान कानून को रद्द करने की मांग को लेकर एक तरफ सड़क पर जहां किसान डटे हुए हैं तो दूसरी तरफ संसद में विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने महेंद्र टिकैत का नाम लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। आज़ाद ने कहा, किसानों के सामने तो ब्रिटिश सरकार को भी झुकना पड़ा था। अगर इन कानूनों को किसान पसंद नहीं कर रहे तो इन्हें तत्काल वापस ले लेना चाहिए।
#SamajwadiParty #GhulamNabiAzad #OneindiaHindi